
आइकॉनिक बाइक: यामाहा YBX ने RX 100 की विरासत को आगे बढ़ाया
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में कई शानदार बाइक्स पेश की हैं और इन्हीं में से एक यामाहा YBX 125 रही थी। यह आइकॉनिक बाइक प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में 1998 में लॉन्च की गई थी।
इस बाइक ने कंपनी की लोकप्रिय यामाहा RX100 की विरासत को जारी रखते हुए युवाओं के बीच अच्छा मुकाम हासिल किया था।
दोपहिया वाहन का शानदार डिजाइन और महज 6 सेंकेंड में 0-60 किमी/घंटा का पिकअप उस वक्त कम बाइक्स में मिलता था।
डिजाइन
आकर्षक डिजाइन में आती थी यह बाइक
यामाहा YBX 125 को शानदार ग्राफिक्स के साथ पतला और चिकने आकर्षक डिजाइन के साथ काले और लाल रंग में पेश किया गया था।
बाइक वाइजर के साथ चौकोर हेलोजन हेडलैंप, चौकोर टर्न इंटीकेटर्स, सिंगल सीट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स के साथ आती थी।
इसके दोनों सिरों पर स्पोक व्हील और ड्रम ब्रेक मिलते थे। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेज एडजेस्टेबल के साथ स्विंग-आर्म शॉक एब्जॉर्बर मिलते थे।
माइलेज
बाइक देती थी 65 किमी/लीटर का माइलेज
यामाहा YBX 125 को 123.7cc, सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था। यह इंजन बाइक को अधिकतम 11bhp की पावर 10.4Nm का टॉर्क देने में सक्षम था।
इसे ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। यह सेटअप बाइक को 100 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से दौड़ाने में सक्षम था। साथ ही यह 65 किमी/लीटर तक का शानदार माइलेज भी देती थी।
बंद होने के समय इस दोपहिया वाहन की कीमत 44,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।