आइकॉनिक बाइक: आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती थी कावासाकी बाजाज एलिमिनेटर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने कावासाकी की साझेदारी में पहली क्रूजर बाइक एलिमिनेटर उतारी थी। यह आइकॉनिक बाइक 121 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम थी। 2001 में लॉन्च हुई इस बाइक को जिन लोगों ने चलाया है, वो इसकी निर्माण गुणवत्ता और आरामदायक सवारी की प्रशंसा करते हैं। बजाज के सफल मॉडल में से एक क्रूजर बाइक बजाज एवेंजर को भी इसी से प्रेरणा लेकर बनाया गया था। यह यामाहा एंटायसर को टक्कर देती थी।
छोटे कद वालों के लिए सही बाइक की थी एलिमिनेटर
बजाज कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर स्टाइल बाइक थी, जिसमें चौड़ी सीट और आरामदायक हैंडलबार था। जमीन से सीट की ऊंचाई कम होने के कारण यह 6 फीट या इससे ज्यादा लंबे व्यक्ति के लिए सही नहीं थी, लेकिन छोटे कद वाले के लिए शानदार विकल्प था। इस दोपहिया वाहन में गोल हेडलाइट, गोल टर्न इंडिकेटर और टीयर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक मिलता था। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और पीछे शॉक एब्जॉर्बर के साथ कॉइल स्प्रिंग्स मिली थी।
लॉन्च के समय सबसे महंगी बाइक थी एलिमिनेटर
बजाज एलिमिनेटर को 173.9cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था, जो 15.4ps की पावर और 13.7Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम थी। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह वाहन किक स्टार्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा के साथ आती थी और करीब 30 किमी/लीटर का माइलेज देती थी। लॉन्च के समय भारत की सबसे महंगी बाइक थी, जिसकी शुरुआती कीमत 87,012 (एक्स-शोरूम) रही थी।