आइकॉनिक बाइक: युवाओं के लिए रोमांस का प्रतीक बन गई थी राजदूत बॉबी बाइक
80 के दशक में एस्कॉर्ट्स कंपनी की आइकॉनिक बाइक राजदूत GTS 175 जबरदस्त हिट हुई थी। 1973 में आई ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की फिल्म बॉबी में दिखने के बाद तो यह छोटी बाइक भी स्टार बन गई और इसे राजदूत बॉबी कहा जाने लगा। उस वक्त यह 'मंकी बाइक' युवाओं के लिए रोमांस का प्रतीक बन गई थी, जिसे राजहंस स्कूटर और रेंजर बाइक के स्पेयर पार्ट्स से तैयार कर राजदूत ग्रैंड टूरिज्मो स्पोर्ट्स (GTS) नाम दिया।
स्कूटर और बाइक दोनों की मिलती थी खासियत
राजदूत बाॅबी बाइक आकार में एक स्कूटर जैसी और लुक में बाइक जैसी नजर आती थी, जिसकी लंबाई ढाई फीट थी। इसमें फ्रंट और रियर फेंडर, चौकोर हेडलैंप, हेडलाइट मास्क, इंजन कवर और फ्यूल टैंक के किनारे जैसे क्रोम पैनल नीले रंग के साथ आते थे। सस्पेंशन के लिए क्रोम ट्रीटमेंट के साथ शॉक एब्जॉर्बर मिलता था और बाइक की दाहिनी ओर एग्जॉस्ट पाइप में बॉडी के रंग का हीट शील्ड और साथ में एक स्पेयर व्हील भी लगा था।
ऐसा था राजदूत बॉबी का इंजन
यह पॉकेट-बाइक 173cc, 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी, जो 7.5bhp की पावर 12.7Nm का टॉर्क जनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 3-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह सेटअप बाइक को 50 किमी/घंटे तक की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम था। रेट्रो बाइक्स की तरह ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते थे। 1984 में बंद हुआ दोपहिया वाहन सेकंड-हैंड बाजार में 40,000 रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है।