आइकॉनिक बाइक: हीरो होंडा CD 100 को शानदार माइलेज ने बना दिया था सुपरहिट
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो और हाेंडा की साझेदारी में पेश हुई आइकॉनिक बाइक हीरो होंडा CD 100 ने इतिहास रचा था। यह देश की पहली 4-स्ट्रोक बाइक थी, जिसे 80 किमी/लीटर से ज्यादा के माइलेज और विश्वसनीयता ने स्टार बना दिया। 1985 में लॉन्च हुई इस बाइक के माइलेज को कंपनी ने 'एक बार भरवाओ और भूल जाओ' टैग लाइन के साथ भुनाया। सलमान खान के विज्ञापन 'कितना देगी' के बाद तो यह हर भारतीय का पसंदीदा बन गई।
इन फीचर्स के साथ आती थी हीरो होंडा CD 100
हीरो होंडा CD 100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रोमयुक्त मैटल मडगार्ड, एक आयताकार हैलोजन हेडलैंप, आयाताकार टर्न इंडीकेटर्स और एक बुनियादी उपकरण पैनल के साथ एक सरल डिजाइन मिलता था। इसके अलावा इस दोपहिया वाहन में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 18-इंच के स्पोक पहिये, ड्रम ब्रेक और पर्याप्त जगह वाली बड़ी सीट दी गई थी। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स की सुविधा दी गई थी, जबकि रियर में स्विंग आर्म लिंक्ड ड्यूल हाइड्रोलिक डेंपर्स आते थे।
18,000 रुपये की कीमत में पेश हुई थी यह बाइक
हीरो होंडा CD 100 को 96cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन अलग बनाता था, जो 7.5bhp की पावर और 7.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। यह सेटअप इसे 87 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम था। प्रदर्शन के मामले में भले ही यह 2-स्ट्राेक बाइक्स से पीछे थी, लेकिन माइलेज में इसे कोई मात नहीं दे सका। 2004 में बंद हुई इस बाइक की कीमत उस वक्त 18,000 रुपये रही थी।