आइकॉनिक बाइक: बजाज बॉक्सर 100 बिक्री में हीरो स्प्लेंडर को देती थी टक्कर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की आइकॉनिक बाइक बॉक्सर भारत के साथ विदेशी सरजमीं पर जबरदस्त धूम मचाई है। यह अपने मजबूत प्रदर्शन और टिकाऊ होने के कारण गांव-कस्बों में सबसे लोकप्रिय रही है। 1997 में लॉन्च हुई इस बाइक की शुरुआत में कंपनी ने हर महीने करीब 50,000 यूनिट्स बेची, जो इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनाता था। बिक्री के मामले में केवल हीरो स्प्लेंडर ही इससे आगे निकलने में कामयाब रही है।
मजबूत डिजाइन के कारण चलती थी लंबे समय तक
बजाज बॉक्सर 100 का मस्कुलर डिजाइन मजबूती और स्थायित्व प्रदान करता था। इसका एथलेटिक डिजाइन इसकी स्टाइलिंग में एक क्लासिक टच जोड़ने में सहायक रहा है। इतना ही नहीं, बजाज बॉक्सर आकर्षक हेडलैंप और स्टील से बनी फ्लुइड ग्रैब रेल के साथ चौड़ी सीट के साथ आती थी। इस बाइक को मुश्किल रास्तों पर सुरक्षित सवारी के लिए डिजाइन किया गया था, जिसका लंबा व्हीलबेस और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक बेहतर सवारी और हैंडलिंग की सुविधा प्रदान करते थे।
55 किमी/लीटर से अधिक का देती थी माइलेज
बजाज बॉक्सर में 100cc 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता था, जो 8.2bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। यह सेटअप 55 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता था और एक बार टैंक फुल कराने पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा चलती थी। बजाज ऑटो ने 2004 में बॉक्सर को भारत में बंद कर दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और कई बाजारों में यह आज भी बिकती है। इसकी कीमत करीब 42,000 रुपये (एक्स-शाेरूम) रही है।