हुंडई इस साल उतारेगी कई N-लाइन मॉडल, जानिए कौन-सा मॉडल सबसे पहले आएगा
हुंडई मोटर कंपनी देश में बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो में स्पोर्टी N-लाइन मॉडल्स जोड़ने की योजना बना रही है। कोरियाई कंपनी ने 2021 में हुंडई i20 के साथ भारत में N-लाइन रेंज की शुरुआत की थी और 2022 में अपने लाइनअप में दूसरा मॉडल वेन्यू N-लाइन पेश किया। हुंडई का कहना है कि दोनों मॉडल्स की 2023 में पूरे साल 10,000 से अधिक गाड़ियों की संयुक्त बिक्री हुई है।
कंपनी काे N-लाइन मॉडल की बिक्री को लेकर यह है उम्मीद
हुंडई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तरुण गर्ग ने कहा, "N-लाइन एक बहुत ही विशिष्ट मॉडल है और हमें जो नंबर मिले हैं, उससे हम खुश हैं। उन्हाेंने आगे कहा, "वास्तव में और भी N-लाइन मॉडल हम जल्द ही भारत में लॉन्च करेंगे और हम अगले कुछ सालों में बिक्री 15,000-20,000 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।" हालांकि, हुंडई ने यह नहीं बताया है कि अगला N-लाइन मॉडल कौन सा होगा।
इस साल सबसे पहले आएगा क्रेटा N-लाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार निर्माता इस साल पहला N-लाइन मॉडल क्रेटा उतारेगी, जो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी। इसमें ग्लोस ब्लैक और फॉक्स-ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स के साथ N-लाइन विशिष्ट फ्रंट बंपर, ग्रिल और फ्रंट चिन में मामूली बदलाव मिलेंगे। साथ ही आकर्षक अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट, किनारों पर N-लाइन बैज और रियर बंपर में स्टाइलिंग ट्विक्स भी मिलेंगे। अंदर एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, N-लाइन गियर लीवर होगा और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल के साथ 3 इंजन विकल्प मिलेंगे।