हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की सुरक्षा सुविधाओं का हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी 16 जनवरी को भारतीय बाजार में 2024 क्रेटा लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले ही इस गाड़ी के बारे में काफी कुछ खुलासा हो चुका है। अब इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
आगामी हुंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें से 36 मानक रूप से सभी वेरिएंट में मिलेंगे। इसके अलावा, गाड़ी में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा।
सेफ्टी फीचर
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी नई क्रेटा
2024 हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आएगी।
इसमें लेवल-2 ADAS भी मिलेगा, जिसमें 19 फीचर्स शामिल होंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से लेटेस्ट कार में सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM) और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM) जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
कंपनी का दावा है कि इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बॉडीशेल को मजबूत बनाया है।
इंटीरियर
केबिन में मिलेंगी आरामदायक सुविधाएं
नई क्रेटा के अन्य फीचर्स देखें तो यह 26.03cm मल्टी-डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर के साथ आएगी, जो अल्काजार से उधार लिया गया है। इसमें 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और बोस साउंड सिस्टम मिलेगा।
इसके अलावा, गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड सीट्स होंगी।
मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के अलावा इसमें एक 1.5-लीटर, टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी पेश किया जाएगा और शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।