हुंडई भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई SUVs, जानिए कब देंगी दस्तक
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में 3 नई SUVs उतारने की तैयारी कर रही है।
आगामी SUVs में क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल है, जो डिजाइन के मामले में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होगी। बदलाव के तौर पर चार्जिंग पोर्ट और एयरोडायनामिक व्हील्स के साथ क्लोज्ड ग्रिल होगी।
यह सिंगल चार्ज पर 400-450 किलोमीटर की रेंज देगी। इसे अगले साल जनवरी में 25 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
अल्काजार फेसलिफ्ट
जल्द लॉन्च होगी अल्काजार फेसलिफ्ट
हुंडई की अल्काजार फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
इसमें लाइट बार, ऑल-ब्लैक ग्रिल और नए फ्रंट बंपर से जुड़ा स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप, नए LED टेल लैंप और स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील होंगे।
गाड़ी के केबिन में एक ट्विन डिस्प्ले सेटअप, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 16.77 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
नई वेन्यू
तालेगांव प्लांट में बनेगी नई वेन्यू
कार निर्माता वेन्यू का अगली जनरेशन मॉडल लाने की भी योजना बना रही है। इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके एक्सटीरियर में नई क्रेटा के समान बदलाव देखने को मिलेगा और नई सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नई वेन्यू अधिग्रहीत तलेगांव प्लांट से निकलने वाली पहली हुंडई कार होगी।
इसे अलगे साल लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।