Page Loader
हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का किया अधिग्रहण, 6,000 करोड़ का करेगी निवेश
हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है (तस्वीर: एक्स/@Amarrrrz)

हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का किया अधिग्रहण, 6,000 करोड़ का करेगी निवेश

Jan 19, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है। कार निर्माता ने बताया कि उसने सरकारी अधिकारियों और हितधारकों से नियामक मंजूरी प्राप्त करने के बाद कुछ शर्तों को पूरा करते हुए अधिग्रहण प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इसके अलावा, हुंडई ने महाराष्ट्र में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसको लेकर पिछले दिनों स्विट्जरलैंड के दावोस में कंपनी और महाराष्ट्र सरकार के बीच MOU हुआ था।

बयान 

हुंडई का हर साल 10 लाख गाड़ियां बनाने का है  लक्ष्य 

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO अन सू किम ने कहा, "भारत हुंडई के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और हम भारतीय ग्राहकों को बेंचमार्क उत्पाद और टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगले दशक में मांग बढ़ने की उम्मीद के साथ हमें भारत में निर्माण क्षमता बढ़ानी होगी।" कंपनी प्रमुख का कहना है कि महाराष्ट्र का तालेगांव प्लांट उसकी 10 लाख वार्षिक उत्पादन क्षमता को हासिल करने में अहम साबित होगा।

उत्पादन क्षमता 

कंपनी प्लांट की उत्पादन क्षमता में करेगी विस्तार 

कंपनी के CEO ने 2025 से तालेगांव प्लांट में उत्पादन शुरू होने की संभावना जताई है। वर्तमान में, इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 1.3 लाख गाड़ियां हर साल बनाने की है। हुंडई इस प्लांट के मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्राेडक्शन उपकरणों को अपग्रेड कर इसे बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि निवेश के माध्यम से प्लांट में वैश्विक स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, कार निर्माता के पास तमिलनाडु में 2 प्लांट हैं।