
2024 हुंडई अल्काजार की पहली बार दिखी झलक, अगले साल की शुरुआत में देगी दस्तक
क्या है खबर?
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी अल्काजार के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
ताजा तस्वीरों में गाड़ी के टेस्ट म्यूल को साइड और रियर में काले आवरण से ढका हुआ दिखाया गया है। इससे माना जा रहा है कि इस जगह बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
इस गाड़ी का फ्रंट लुक आगामी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के समान हो सकता है।
डिजाइन
आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे होंगे कई फीचर्स
गाड़ीवाडी की रिपोर्ट के अनुसार, नई अल्काजार के प्रोटोटाइप में अलॉय व्हील का नया सेट दिखाई दिया है। साथ ही नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और पुडल लैंप लोगो भी मिलेगा।
लेटेस्ट कार के पीछे की ओर मोटी क्रोम पट्टी की जगह एक LED लाइट बार होगी, जो स्लीकर रैपराउंड LED टेल लैंप से जुड़ी होगी।
आगामी अल्काजार में 6 एयरबैग और बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक और ADAS तकनीक के साथ पेश की जा सकती है।
पावरट्रेन
नई अल्काजार में पहले जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई अल्काजार में एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) दिया जा सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है।
दूसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT से जुड़ा हुआ है।
इसे अगले साल की शुरुआत में फेसलिफ्टेड क्रेटा के बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।