हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा SUV का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी इसकी टेस्टिंग कर ही है और हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को देखा गया है। कैमरे में कैद हुए एक ताजा वीडियो से पता चलता है कि नया मॉडल ADAS तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, नए इंटीरियर के साथ आएगा।
नए लुक के साथ आएगी क्रेटा फेसलिफ्ट
डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा का फ्रंट फेशिया में एक नया लुक मिलेगा, जिसमें हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेल लैंप, नया टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिल सकता है। केबिन में नया डैशबोर्ड और नए AC वेंट के साथ एक पैनोरमिक डिस्प्ले में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान होंगे।
नए टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160ps की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6iMT और 7DCT का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, मौजूदा मॉडल के समान अन्य 2 इंजन विकल्प भी होंगे। ADAS तकनीक सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसी ही होगी, जिसमें 17 ऑटोनोमस ADAS लेवल-2 की सुविधाएं मिलेंगी। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत भी नई किआ सेल्टोस की 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।