हुंडई की नई वरना सेडान को मिली 8,000 से ज्यादा बुकिंग
क्या है खबर?
हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई हुंडई वरना सेडान कार लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही ग्राहकों ने इसमें रुझान लेना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने दावा किया है कि इस कार ने लॉन्च के साथ ही 8,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है।
इस नई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इसे 4 वेरिएंट्स- EX, S, SX और SX (O) और दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है।
इंजन
कई आधुनिक तकनीकों से लेस है कार
कंपनी ने इस हाइब्रिड कार दो इंजन विकल्प में उतारा है। इसमें एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है जो 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 158bhp का पावर और 253Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
सुरक्षा के लिए स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलार्म जैसे सुरक्षा उपकरणों के साथ ADAS तकनीक शामिल की गई है।