Page Loader
हुंडई वरना को मिलेगा अपडेट, हाइब्रिड तकनीक के साथ अगले साल होगी लॉन्च
ADAS तकनीक के साथ आ रही है हुंडई वरना। (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई वरना को मिलेगा अपडेट, हाइब्रिड तकनीक के साथ अगले साल होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Sep 26, 2022
12:04 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के डायमेंशन को भी बढ़ा दिया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लुक

कैसा होगा नई वरना का डिजाइन?

हुंडई वरना हाइब्रिड को बेहद ही आकर्षक डिजाइन में लाया जाएगा, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए जाने की संभावना है। डाइमेंशन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी। इसका व्हीलबेस 2600mm होगा। इसमें शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर दिए जाएंगे। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।

इंजन

इस सेडान में मिल सकता है दो इंजनों का विकल्प

वर्तमान में वरना दो इंजनों के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 97.89hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इन्ही इंजन को हाइब्रिड वेरिएंट में भी इस्तेमाल करेगी। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

केबिन

नई वरना के केबिन को लेकर सामने आ चुकी है ये जानकारी

हुंडई वरना हाइब्रिड सेडान कार में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।

जानकारी

क्या होगी नई वरना की कीमत?

भारतीय बाजार में इस हाइब्रिड कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारतीय बाजार में MPVs की मांग बढ़ रही है। इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस की जबरदस्त बिक्री होती है। हुंडई भी अपनी नई स्टारगेजर MPV को देश में उतरने की तैयारी कर रही है। अब इस कार कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इस कार के डिजाइन का पता चलता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। यह तकनीक इस सेगमेंट में उपलब्ध किसी भी गाड़ी में उपलब्ध नहीं है।