हुंडई वरना हुई पहले से महंगी, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी वरना सेडान कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस गाड़ी के एंट्री-लेवल EX वेरिएंट पर 6,600 रुपये बढ़ाए गए हैं। इस वृद्धि के बाद अब इसे 10.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है, जबकि इसके S, SX और SX (O) वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, नई हुंडई वरना को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
ADAS तकनीक से लैस है नई वरना
2023 हुंडई वरना को ADAS तकनीक के साथ उतारा गया था, जिसमें एलांट्रा जैसा 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ी 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स मिलती हैं। इसके 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और कई एयरबैग की सुविधा भी मिलती है।
वरना में मिलता है 2 इंजन का विकल्प
नई वरना में 2 इंजन का विकल्प दिया है, जिसमें से एक 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है, जो 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1.5-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, iVT और 7-स्पीड DCT यूनिट का विकल्प दिया है। यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।