Page Loader
हुंडई वरना, वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस के नए वेरिएंट लाॅन्च, जानिए फीचर और कीमत 
हुंडई वरना, वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस में नए वेरिएंट पेश किए हैं (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई वरना, वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस के नए वेरिएंट लाॅन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Jan 08, 2025
04:34 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने वरना, वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इनके अलावा गाड़ियों को नए फीचर्स के साथ अपडेट भी किया गया है। हुंडई वेन्यू में अब कप्पा 1.2-लीटर MPi पेट्रोल SX एग्जीक्यूटिव MT को 10.79 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

अपडेटेड वेन्यू

वेन्यू में जोड़े गए हैं नए फीचर 

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने वेन्यू के कप्पा 1.2-लीटर MPi पेट्रोल S MT और S+ MT वेरिएंट को एक रियर कैमरा और वायरलेस चार्जर के साथ अपडेट किया है मिलता है। दूसरी तरफ S(O) MT वेरिएंट में अब पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ एक स्मार्ट चाबी की सुविधा जोड़ी गई है। स्मार्ट चाबी के अलावा, वेरिएंट का नाइट एडिशन वायरलेस चार्जर के साथ आता है। S(O)+ एडवेंचर MT वेरिएंट में अब पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस चार्जर, स्मार्ट चाबी मिलती है।

हुंडई वरना 

वरना को मिले 2 नए वेरिएंट

हुंडई वरना में 2 नए वेरिएंट- 1.5-लीटर, टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT और 1.5-लीटर MPi पेट्रोल S IVT शामिल किए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 13.62 लाख और 15.27 लाख रुपये है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

अपडेटेड वरना 

अब वरना में मिलेंगी ये अतिरिक्त सुविधाएं 

कार निर्माता ने वरना में नए वेरिएंट लॉन्च करने के साथ मौजूदा वेरिएंट्स को नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया है। पेट्रोल वेरिएंट में iVT ट्रांसमिशन विकल्प पेश किया गया है। यह गाड़ी अब स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा 3 ड्राइव मोड- ECO, नॉर्मल, स्पोर्ट से लैस है। इसके साथ ही पैडल शिफ्टर्स जैसा फीचर जोड़ा गया है। मौजूदा वरना का 1.5-लीटर MPi पेट्रोल S MT वेरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ अपग्रेड किया गया है।

ग्रैंड i10 निओस

ग्रैंड i10 निओस को मिला यह नया वेरिएंट 

ग्रैंड i10 निओस में एक नया वेरिएंट स्पोर्टज (O) जोड़ा गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट चाबी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। गाड़ी में 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और क्रोम दरवाजे के हैंडल मिलते हैं। इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट को प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ अपग्रेड किया है।