Page Loader
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए इसके खास फीचर्स 
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन 18 अगस्त को लॉन्च किया गया था (तस्वीर: X/@HyundaiIndia)

हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए इसके खास फीचर्स 

Aug 30, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने 18 अगस्त को वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च किया था, जो अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। कार निर्माता ने इस एडिशन को S (O) और SX (O) वेरिएंट में पेश किया है। एक्सटीरियर में ब्लैक-आउट हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्रास इंसर्ट के साथ ब्लैक थीम वाली रूफ रेल्स दी गई है। साथ ही इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट अलॉय व्हील और टेलगेट पर 'नाइट' एडिशन बैज मिलता है।

इंटीरियर 

नाइट एडिशन के केबिन में मिलता है ये बदलाव 

हुंडई वेन्यू के इस एडिशन के केबिन में विभिन्न स्थानों पर ब्रास इंसर्ट के साथ एक ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। साथ ही लेटेस्ट कार में एक ड्यूल डैश कैमरा, 3D फर्श मैट, मैटल पैडल और ब्रास एक्सेंट के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। यह एडिशन एटलस व्हाइट रंग में तैयार किया गया है। इसके अलावा, यह एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे, फायरी रेड और फायरी रेड के साथ एबिस ब्लैक रूफ एक्सटीरियर रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

पावरट्रेन 

नाइट एडिशन में मिलते हैं पावरट्रेन के 2 विकल्प 

वेन्यू नाइट एडिशन के S (O) और SX (O) में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प केवल SX (O) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। शक्तिशाली टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। हुंडई कार के इस एडिशन की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।