Page Loader
जनरल मोटर्स को तालेगांव फैक्ट्री बंद करने की मिली मंजूरी, अब हुंडई संभालेगी 
जनरल मोटर्स ने तालेगांव फैक्ट्री को 2008 में स्थापित किया था (तस्वीर: ट्विटर@Rishabh67422371)

जनरल मोटर्स को तालेगांव फैक्ट्री बंद करने की मिली मंजूरी, अब हुंडई संभालेगी 

Jul 13, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स को महाराष्ट्र सरकार से अपनी तालेगांव फैक्ट्री को बंद करने की मंजूरी मिल गई है। जनरल मोटर्स इंडिया के प्रवक्ता ने तालेगांव प्लांट को बंद करने के आवेदन को मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। इसके बाद इस कारखाने को दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी को हस्तांतरित करने का रास्ता खुल गया है। अब जल्द ही दोनों कंपनियां समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं।

उत्पादन 

2020 में बंद हो गया था फैक्ट्री में उत्पादन 

अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने 2017 में भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेट लिया था। इसके बाद दिसंबर, 2020 में अपनी तालेगांव फैक्ट्री में कारों का उत्पादन बंद कर दिया। 2008 में स्थापित हुई इस फैक्ट्री की प्रति वर्ष 1.30 लाख कार और 1.6 लाख इंजन बनाने की क्षमता रही है। देश में अपनी ढाई दशक से अधिक की उपस्थिति में कंपनी ने कारखाने में 11,491 करोड़ रुपये का निवेश किया था।