LOADING...
हुंडई ने 6 लाख यूनिट्स बिक्री का तय किया लक्ष्य, टाटा से आगे रहने की योजना 
हुंडई ने अपनी नई एक्टसर मिनी-SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है (तस्वीर: ट्विटर@sidpatankar)

हुंडई ने 6 लाख यूनिट्स बिक्री का तय किया लक्ष्य, टाटा से आगे रहने की योजना 

Jul 10, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

हुंडई ने अपनी नई पेशकश एक्सटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2024 में 6 लाख यूनिट्स बिक्री का लक्ष्य तय किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 6 फीसदी की सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज करते हुए 5.67 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। नए लक्ष्य के साथ कंपनी बिक्री चार्ज में टाटा मोटर्स से ऊपर अपनी नंबर 2 की स्थिति को बरकरार रखना चाहती है।

उम्मीद

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की योजना 

अप्रैल-मई, 2023 में कुल यूटिलिटी वाहनों की 3.63 लाख यूनिट्स बिक्री में कॉम्पैक्ट कारों की हिस्सेदारी 1.85 लाख यूनिट्स के साथ 51 फीसदी रही थी। ऐसे में कंपनी इस सगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाना चाहती है। हुंडई एक्सटर के अलावा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी के पास हुंडई वेन्यू पहले से मौजूद है। कंपनी को नई गाड़ी से अगले 18 महीनों के भीतर अपनी मासिक बिक्री 20,000 यूनिट्स तक बढ़ने की उम्मीद है।