हुंडई एक्सटर भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये
क्या है खबर?
हुंडई ने अपनी नई एक्सटर कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
इसके बेस ट्रिम की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप स्पेक की कीमत 9.32 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।
एक्सटर को 5 ट्रिम्स- EX, S, S(O), SX और SX(O) (कनेक्ट) में 6 सिंगल-टोन और 3 ड्यूल-टोन रंग में पेश किया गया है और इसका मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से होगा।
इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
एक्सटीरियर
युवाओं को आकर्षित करने वाला दिया है डिजाइन
हुंडई एक्सटर को युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। SUV को H-आकार के DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नई ग्रिल के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
साइड प्राफाइल में डायमंड-कट अलॉय व्हील और साइड क्लैडिंग मिलती है। कार के पिछले हिस्से में बोल्ड इंटरकनेक्टिंग बार के साथ H-आकार की LED टेललाइट्स मिलती हैं।
इस गाड़ी में 2,450mm का व्हीलबेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है।
इंटीरियर
एक्सटर के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
हुंडई की नई गाड़ी में वॉयस-कंट्रोल आधारित स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 61 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, 92 एम्बेडेड वॉयस कमांड, ऑन-बोर्ड नेविगेशन की पेशकश की गई है।
इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट और ब्लू-लिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट की सुविधा भी दी गई है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, एक रियर वाइपर, वॉशर, डैशकैम, एक वायरलेस चार्जर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुटवेल लाइटिंग की सुविधा भी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिए हैं कई सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हुंडई एक्सटर में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमांडर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं।
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS (हाईलाइन) शामिल है।
इन सेफ्टी फीचर्स में से 26 स्टैंडर्ड के तौर पर सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे, जबकि टॉप-स्पेक में 40 से अधिक एडवांस सुविधाओं की पेशकश की गई है।
पावरट्रेन
नई SUV में मिला है CNG का विकल्प
नई कॉम्पैक्ट SUV को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है।
इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया गया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT के साथ जोड़ा गया है।
इसका MT वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 19.4 किलोमीटर और AMT 19.2 किलोमीटर दौड़ता है, जबकि CNG का माइलेज 27.1 किमी/किलो है।