
हुंडई की लग्जरी कार विंग जेनेसिस ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV
क्या है खबर?
हुंडई मोटर की लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक GV60 SUV के डिजाइन को पेश किया है।
GV60 SUV जेनेसिस का पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) है। GV80 और GV70 मॉडल के बाद GV60 जेनेसिस की तीसरी SUV है।
यह उसी ग्लोबल-इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है।
तो आइये जानते हैं इस SUV के बारे में।
एक्सटिरीयर
बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ पेश हुई है GV60
हुंडई और किआ की तरह ही जेनेसिस GV60 का अनुपात भी समान है, जिसमें शील्ड के आकार के बड़े फ्रंट ग्रिल के दोनों ओर दो-सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप्स हैं।
ग्रिल में कंपनी का लोगो साफ देखा जा सकता है, जिसे एक नये रूप में पेश किया गया है।
जेनेसिस का कहना है कि बड़े ग्रिल का उद्देश्य हाई वोल्टेज बैटरी को सही कूलिंग देना है। इसके अलावा इसमें एक सिंगल पैनल शेल हुड भी है।
इंटीरियर
स्टाइलिश और लग्जरी है GV60 के इंटीरियर
जेनेसिस GV60 के केबिन में एक डुअल-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले है जो लगभग पूरे डैशबोर्ड को कवर करती है।
इसमें आयोनिक 5 और EV6 के समान ही एक बड़े केंद्र कंसोल है जिसमें स्टोरेज स्पेस और वाहन का मेन कंट्रोल शामिल हैं।
इसका लंबा क्लैमशेल हुड और कम राइड हाइट इसे कूपे स्टाइल में एक लग्जरी क्रॉसओवर SUV बनाता है और डिजिटल साइड मिरर बाहरी-माउंटेड कैमरों का उपयोग करके दो स्क्रीन पर इमेज को प्रोजेक्ट करते हैं।
बैटरी रेंज
दो मोटर विकल्पों में आ सकती है GV60
जेनेसिस ने अभी तक GV60 के पावरट्रेन के बारे में कोई जारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि इसमें आयोनिक 5 और EV6 की तरह ही बैटरी रेंज होगा।
यह 58kWh और 77.8kWh बैटरी के साथ पेश की जा सकती है।
GV60 सिंगल-मोटर रियर-ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन विकल्पों को भी पेश कर सकती है। रियर-व्हील-ड्राइव सिंगल-इंजन मॉडल 167hp और 214hp की पावर के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जबकि ड्राइव मॉडल 301hp की पावर जनरेट करेगा।