हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का डिजाइन स्केच जारी, शानदार है नया लुक
क्या है खबर?
कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी 16 जनवरी को अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले गाड़ी का डिजाइन स्केच जारी किया गया है।
इससे पता चलता है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को बिल्कुल नया फेसिया मिलेगा, जो कंपनी के नए मॉडल्स के अनुरूप अधिक मस्कुलर है।
आगामी गाड़ी किआ सेल्टोस, MG हेक्टर, टाटा हैरियर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
डिजाइन
ऐसा होगा आगामी नई क्रेटा का डिजाइन
स्केच तस्वीरों से पता चलता है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, किनारों पर उल्टे L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली एक LED लाइट बार मिलेगी।
स्केच में 17-इंच के नए अलॉय व्हील्स और नए बंपर भी नजर आते हैं।
लेटेस्ट कार में 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और लेवल 2 ADAS सुइट शामिल है।
पावरट्रेन
3 पावरट्रेन विकल्पों में आएगी क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 क्रेटा 3 इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा।
यह 7 वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में आएगी और 6 मोनो-टोन और एक ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट विकल्पों में उपलब्ध होगी।
इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।