
पिछले महीने हुंडई की किस गाड़ी की बिक्री में हुआ इजाफा, किसकी नीचे गिरी?
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल 11 मॉडल्स में से 4 को छोड़कर पिछले महीने अन्य सभी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।
हुंडई कोना को पिछले 3 महीने से भारतीय ग्राहकों ने पूरी तरह से नकारा दिया है। मार्च में इस मॉडल की एक भी गाड़ी नहीं बिकी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 71 खरीदार मिले थे।
इसी प्रकार आयोनिक-5 की बिक्री में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जिसे 65 ग्राहक मिले।
गिरावट
पिछले एक साल से लगातार आ रही गिरावट
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की हुंडई एक्सटर पिछले कुछ महीनों से बिक्री में गिरावट झेल रही है।
मार्च में इस SUV को 5,901 ग्राहक मिले हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने 8,475 बिक्री दर्ज की, जो सालाना 30.37 फीसदी कम है।
इससे पहले फरवरी में इस गाड़ी की बिक्री 5,361 और जनवरी में 6,068 रही थी। जुलाई, 2023 में भारत में लॉन्च हुई एक्सटर की बिक्री में पिछले साल से ही गिरावट आती जा रही है।
बढ़त
इन मॉडल्स की बिक्री में हुआ इजाफा
हुंडई वरना की बिक्री में 20.51 फीसदी की कमी देखी गई है, जिसे 1,716 की तुलना में 1,364 खरीदार मिले।
टक्सन (110), i20 (5,155) और i10 निओस (5,034) की बिक्री में क्रमश: 19.09, 13.64 और 0.87 फीसदी की गिरावट आई।
दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा 18,059 (9.73 फीसदी वृद्धि) बिक्री के साथ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
वेन्यू (10,441), ऑरा (5,074) और अल्काजार (1,431) की बिक्री में क्रमश: 8.6, 3.91 और 0.77 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।