LOADING...
हुंडई की इस SUV ने बनाया रिकॉर्ड, एक बार चार्ज करने पर चली लगभग 1,000 किमी

हुंडई की इस SUV ने बनाया रिकॉर्ड, एक बार चार्ज करने पर चली लगभग 1,000 किमी

Aug 14, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ता जा रहा है। लोग अब उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसी बीच हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट SUV ने इतिहास रच दिया है। हुंडई कोना ने सिंगल चार्ज पर ही लगभग 1,000 किमी (620 मील) का सफर तय कर नया रिकॉर्ड बनाया है। कार निर्माता ने जर्मनी के Lausitzring सर्किट में तीन दिनों तक तीन कोना SUVs का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसमें यह रिकॉर्ड बना है। आइए जानें पूरी खबर।

परीक्षण

ऐसे किया गया था परीक्षण

इस परीक्षण में प्रत्येक कार को सिर्फ एक बार ही चार्ज करने पर उन्होंने 1,018.7 किमी, 1,024.1 किमी और 1,026 किमी का सफर तय किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षण में उपयोग किए गए सभी कारें अनमॉडिफाइड थी। इसके साथ ही अधिकतम माइलेज प्राप्त करने के लिए प्रत्येक SUVs का एयर कंडीशनिंग (AC) और बाकी अन्य एक्सेसरीज जैसे म्यूजिक सिस्टम आदि को भी बंद कर दिया गया था।

जानकारी

3 प्रतिशत बैटरी में पूरा किया बचा हुआ 20 किमी का सफर

हुंडई का कहना है कि तीन दिन के इस परीक्षण में 36 ड्राइवर शामिल थे। परीक्षण में देखा गया कि यह कार औसतन 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली। कोना SUV केवल 3 प्रतिशत बची हुई बैटरी के साथ बचे हुए 20 किमी का सफर तय कर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। बैटरी बिल्कुल खत्म होने के बाद भी कार ने बंद होने से पहले कई मीटर की दूरी तय की।

Advertisement

बयान

परीक्षण ने साबित किया अच्छी बैटरी रेंज देती है कोना SUV

हुंडई का कहना है कि SUVs ने 6 kWh प्रति 100 किमी औसतन बिजली की खपत की है जो कि 14.7 kWh प्रति 100 किमी की स्टैंडर्ड वैल्यू से ऊपर है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार हुंडई मोटर यूरोप के प्रेसिडेंट और CEO माइकल कोल का कहना है कि इस परीक्षण ने यह साबित कर दिया है कि हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक SUV अच्छा प्रदर्शन करने वाली इलेक्ट्रिक कार है और उसकी रेंज अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अच्छी है।

Advertisement

बयान

अब लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं तय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lausitzring रेसट्रैक के संचालक डेकरा की देखरेख में लगभग 35 घंटे का परीक्षण जर्मन की ऑटो मैगजीन ऑटो बिल्ड के साथ संयुक्त रूप से किया गया था। हुंडई मोटर्स ड्यूशलैंड GmbH के मैनेजिंग डायरेक्टर जुर्गन केलर का कहना है कि कोना इलेक्ट्रिक या अन्य हुंडई इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने वाले ग्राहक उसे चार्ज करने की चिंता किए बिना लंबी दूरी की सफर तय करने की उम्मीद कर सकते हैं।

नया ब्रांड

लॉन्च किया नया ब्रांड

कार निर्माता ने हाल ही में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने नए Ioniq ब्रांड को लॉन्च करने की योजना के बारे में बताया है। कंपनी अगले चार वर्षों में तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करेगी। हुंडई का लक्ष्य 2025 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचना और 10 प्रतिशत मार्केट शेयर लेना है। ऐसा पहली बार नहीं है जब हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहन ने रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी जनवरी में SUV ने रिकॉर्ड बनाया था।

रिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ था नाम

जनवरी में कोना इलेक्ट्रिक SUV का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ था। हुंडई कोना ने 'हाइएस्ट एल्टीट्यूड अचीव्ड इन एन इलेक्ट्रिक कार' कैटेगरी में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसने तिब्बत में सवूला पास पास तक 5,731 मीटर की ऊंचाई की चढ़ाई की थी। यह ऐसी पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसने इतनी ऊंचाई पर चढ़ाई की थी। बता दें कि भारत में यह कार 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है।

Advertisement