हुंडई आयोनिक-5 को मिला नए रंगों का विकल्प, जानिए कौनसे हैं ये
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी आयोनिक-5 को नए रंगों में अपडेट किया है। इस इलेक्ट्रिक SUV के आंतरिक और बाहरी दोनों रंग विकल्पों को बढ़ाया गया है। अब यह 4 बाहरी रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें 2 पुराने के अलावा, नया टाइटन ग्रे और स्टाइलिश ओब्सीडियन ब्लैक शामिल हैं। खरीदार हुंडई के डायरेक्ट टू कस्टमर (D2C) पोर्टल के माध्यम से 1 लाख रुपये की टोकन राशि पर इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कर सकते हैं।
इन सुविधाओं के साथ आती है आयोनिक-5
दक्षिण कोरियाई कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। हुंडई आयोनिक-5 में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, शार्प लाइन और छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। केबिन में ग्लास रूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हैंड्स-फ्री टेलगेट और बोस साउंड सिस्टम के साथ दो 12.25-इंच की स्क्रीन दी गयी हैं। सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक और 7 एयरबैग दिए गए हैं।
आयोनिक-5 को जल्द मिलेगा फेसलिफ्ट मॉडल
आयोनिक-5 में 58kWh और 72.6kWh का बैटरी पैक विकल्प मिलता है, जो 481 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अब तक भारत में इसकी 1,400 से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर बिक्री 2.62 लाख से ज्यादा रही। वैश्विक स्तर पर इसका 84kWh बैटरी पैक वाली आयोनिक-5 फेसलिफ्ट को पेश किया है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।