हुंडई i20 N-लाइन के फेसलिफ्ट मॉडल पर चल रहा काम, इसमें क्या बदलाव होगा?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी दमदार गाड़ियों की बिक्री के लिए जानी जाती है। अब कंपनी अपनी हुंडई i20 N-लाइन के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इस गाड़ी को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हुंडई ने i20 N-लाइन को पहली बार साल 2021 में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे पहली बार अपडेट करने वाली है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा।
अपडेटेड लुक में आएगी नई i20 N-लाइन
पुराने मॉडल की तुलना में नई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट के डिजाइन को अपडेट किया जा सकता है। इसमें N-लाइन लोगो के साथ फ्लैग पैटर्न ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया जा सकता है। साथ ही बाहरी फीचर्स के लिए रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, ट्विन-टिप मफलर, फ्रंट पर कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स शामिल किए गए हैं। हुंडई i20 N-लाइन को स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ एक स्पोर्टियर डुअल-टोन बंपर भी मिलता है।
नई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट में मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन
हुंडई i20 के N-लाइन फेसलिफ्ट में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0 लीटर का TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस गाड़ी का मौजूदा मॉडल 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
हुंडई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
हुंडई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हेड लाइट यूनिट और चारो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुरक्षा मिलेगी। बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए स्टैंडर्ड i20 के मुकाबले नई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट में ऑन-सेंटर स्टीयरिंग व्हील में सुधार किया गया है। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी हुंडई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट की कीमत?
भारत में हुंडई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसकी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसे करीब 11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ वेन्यू का नाइट एडिशन
पिछले हफ्ते ही हुंडई ने भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को 3 वेरिएंट- S(O), SX और SX(O) में उतारा गया है। इसके S(O) और SX वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। एडिशन का SX(O) वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DCT के साथ 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।