हुंडई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत
हुंडई मोटर कंपनी ने भारत में i20 N-लाइन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें हुंडई i20 मानक मॉडल से प्रेरित नई ग्रिल, नया बंपर, नए LED हेडलैंप में एक नया सिग्नेचर LED DRLs डिजाइन मिलता है। स्पोर्टी लुक के लिए गाड़ी के केबिन में कॉन्ट्रास्ट रेड इंसर्ट के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। कार में 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, मल्टी-लैंग्वेज UI सपोर्ट, 127 एम्बेडेड वॉयस रिकग्निशन कमांड की सुविधा दी गई है।
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है नई i20 N-लाइन
नई हुंडई i20 N-लाइन के शानदार केबिन में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, N लोगो के साथ नया लेदर अपहोल्स्ट्री, लेदर रैप्ड गियर शिफ्टर और N लोगो के स्टीयरिंग व्हील दिया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट कार में 6 एयरबैग, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) सहित 35 फीचर्स मिलते हैं। साथ ही सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।
हुंडई i20 N-लाइन में दिया है नया पावरट्रेन
नई हुंडई i20 N-लाइन में 1.0-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए नए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है, जो अब N6 और N8 दोनों ट्रिम्स में उपलब्ध है। इस हैचबैक कार के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक N8 DCT ट्रिम की 12.32 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।