हुंडई i20 फेसलिफ्ट 5 वेरिएंट्स में लॉन्च, किस ट्रिम में क्या-क्या फीचर्स?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में हुंडई i20 फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को 5 वेरिएंट्स ऐरा, मैगना, एस्ता, स्पोर्टज और एस्ता (O) में उतारा है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
हुंडई i20 ऐरा: कीमत 6.99 लाख रुपये
हुंडई i20 ऐरा इस गाड़ी का बेस वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, बॉडी के रंग के दरवाजों के हैंडल, 14 इंच के स्टील व्हील्स, ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और मैपलैंप की सुविधा है। सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई i20 मैग्ना: कीमत 7.70 लाख रुपये
हुंडई i20 मैग्ना को लाइनअप में ऐरा मॉडल से ऊपर रखा गया है। इसमें ऐरा मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा मैग्ना मॉडल में टायर प्रेशर मॉनेटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटोमैटिक हेडलैंप, LED DRLs, व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स शार्क फिन एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs की सुविधा है। इस मॉडल में भी 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
हुंडई i20 स्पोर्टज: कीमत 8.33 लाख रुपये
हुंडई i20 स्पोर्टज को मैगना से भी ऊपर रखा गया है। इसमें 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प में जोड़ा गया है। इसमें i20 मैग्ना में मिलने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। नए फीचर्स के तौर पर इस मॉडल में 16 इंच के ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स की सुविधा है। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल है।
हुंडई i20 एस्ता: कीमत 9.29 लाख रुपये
हुंडई i20 एस्ता इस गाड़ी का सेकेंड टॉप वेरिएंट है। इसे स्पोर्टज मॉडल से भी ऊपर रखा गया है। इसमें LED हेडलैंप, LED DRLs, स्मार्ट चाबी, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रोम हैंडल के साथ दरवाजे दिए गए हैं। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील एंड गियर की सुविधा है। इस मॉडल में आर्मरेस्ट, रियर वाइपर और वॉशर की भी सुविधा होगी। इस मॉडल में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
हुंडई i20 एस्ता (O): कीमत 11.01 लाख रुपये
हुंडई i20 का एस्ता (O) मॉडल इस गाड़ी का सबसे टॉप मॉडल है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में दिया गया है। i20 एस्ता मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें वॉइस कमांड के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, होम-टू-कार कनेक्टिविटी, अलेक्सा सपोर्ट और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा होगी। इस मॉडल में 10.25 इंच के HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम की सुविधा भी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
नई हुंडई i20 की टक्कर में सबसे पहली गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो है। पिछले साल ही मारुति ने इस हैचबैक कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये है। दूसरा इस गाड़ी का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से भी होगा। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।