Page Loader
हुंडई एक्सटर की जुलाई में शुरू होगी बिक्री, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर 
हुंडई एक्सटर के सभी वेरिएंट्स में 26 तरह के सेफ्टी फीचर मिलेंगे (तस्वीर:हुंडई)

हुंडई एक्सटर की जुलाई में शुरू होगी बिक्री, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर 

May 19, 2023
01:33 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता हुंडई नई SUV एक्सटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी बिक्री जुलाई के बीच में शुरू हो जाएगी। इस सब-4-मीटर SUV की डिलीवरी अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। हुंडई एक्सटर कंपनी के भारतीय लाइनअप में हुंडई वेन्यू से नीचे होगी और इसे EX, EX(O), S, S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स के साथ 13 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।

खासियत 

एक्सटर के सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग 

हुंडई एक्सटर को 3 पावरट्रेन विकल्पों में लाया जाएगा, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल, दूसरा 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन और तीसरा CNG का विकल्प होगा। इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 26 सेफ्टी फीचर मिलेंगे और टॉप-एंड वेरिएंट 40 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और सिट्रॉन C3 जैसी कारों से होगा।