हुंडई एक्टसर के रियर एंड के डिजाइन का हुआ खुलासा, जानिए कैसा होगा
हुंडई ने अपकमिंग माइक्रा SUV एक्सटर के रियर एंड के डिजाइन का खुलासा किया है। कंपनी की ओर से जारी की गई तस्वीराें में रियर एंड लंबा नजर आता है। इसमें H-आकार के टेललैंप सिग्नेचर ब्लैक ट्रिम से बीच में लगे हुंडई बैज के साथ जुड़े हुए हैं और इसके नीचे होरिजेंटल रिफ्लेक्टर्स के साथ एक स्किड प्लेट लगी हुई है। वहीं अपराइट टेलगेट पर दाईं ओर SX वेरिएंट बैज और बाईं ओर एक्सटर लिखा हुआ नजर आता है।
10 जुलाई को लॉन्च होगी एक्सटर
दक्षिण कोरियाई कंपनी सब-4-मीटर SUV को डुअल-टोन ग्रीन और ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ पेश करेगी। साथ इसमें हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना, मजबूत रूफ रेल्स और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी दिया गया है। वहीं नई गाड़ी में बॉडी कलर डोर हैंडल, डुअल टोन Y-आकार के अलॉय व्हील्स, व्हील आर्च क्लैडिंग के अलावा 6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।