हुंडई ने सेंट्रो सहित इन कारों के कई वेरिएंट्स को किया डिस्कंटीन्यू, कम बिक्री बताया कारण
दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने नए साल की शुरुआत में ही अपनी तीन लोकप्रिय कारों के कुछ वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू (बंद) कर दिया है। हुंडई की कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों को कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले से दुख पहुंच सकता है। आजकल ज्यादातर ऑटो कंपनियां एक कार को कई वेरिएंट्स के साथ उतारती हैं। ऐसे में हुंडई का कुछ वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला उसकी बिक्री पर असर डाल सकता है।
अब नहीं मिलेंगे ये वेरिएंट्स
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू के 1.0 लीटर टर्बो S MT वेरिएंट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अब भारतीय बाजार में हुंडई की पसंदीदा हैचबैक सेंट्रो 1.1 MT कॉर्पोरेट, सेंट्रो 1.1 AMT कॉर्पोरेट के साथ-साथ ग्रैंड i10 NIOS 1.2 MT कॉर्पोरेट, ग्रैंड i10 NIOS 1.2 AMT कॉर्पोरेट जैसी कारों को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसका मतलब कि अब देश में ये कारें नहीं मिलेंगी।
क्या है कारण?
हुंडई ने इन वेरिएंट्स को बंद करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इन लोकप्रिय तीनों कारों के इन वेरिएंट्स की बिक्री काफी कम होती थी। इसलिए कंपनी ने इन्हें बंद करना बेहतर समझा। बता दें कि सेंट्रो और ग्रैंड i10 NIOS के जो वेरिएंट्स बंद किए गए हैं, वे सभी लिमिटेड एडिशन मॉडल्स थे और फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद इनकी उतनी बिक्री नहीं हो रही है। इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया है।
स्टॉक खत्म होने तक होगी बिक्री
हुंडई ने सभी डीलरशिप को बता दिया है कि इन वेरिएंट्स का जितना स्टॉक है, उतनी ही बुकिंग करें। स्टॉक खत्म हो जाने के बाद ये वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें कि हुंडई वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो S MT, टर्बो पेट्रोल वेरियंट में सबसे किफायती कार है। इसकी कीमत 8.52 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। हालांकि, यही इंजन इसके SX और SX(0) वेरियंट्स में भी दिया जाता है।
इस साल लॉन्च होने वाली है ये कारें
जहां एक तरफ कंपनी ने अपने कई वेरिएंट्स बंद कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ हुंडई इस साल भारत में कई नई कारें लॉन्च करने वाली हैं। इनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। कंपनी 2021 में 500 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिसकी बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा हुंडई इस साल भारतीय बाजार में सात सीटर क्रेटा और नई एलांट्रा आदि कारें भी लॉन्च करेगी।