Page Loader
हुंडई क्रेटा पिछले महीने रहा कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए मॉडलवार बिक्री 
हुंडई क्रेटा को पिछले महीने 17,000 से ज्यादा बिक्री मिली है (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

हुंडई क्रेटा पिछले महीने रहा कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जानिए मॉडलवार बिक्री 

Nov 09, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी पिछले महीने घरेलू बाजार में 55,568 गाड़ियों की बिक्री के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे पायदान पर रही है। इसकी क्रेटा और वेन्यू अपने-अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां रही हैं। अब कंपनी की मॉडलवार बिक्री सामने आई है। हुंडई क्रेटा 17,497 बिक्री के साथ सबसे ज्यादा योगदान देने वाला मॉडल रहा है। यह पिछले साल अक्टूबर में बिकी 13,077 क्रेटा की तुलना में सालाना 34 फीसदी ज्यादा है।

वेन्यू 

दूसरे नंबर पर रही हुंडई की यह कार 

दक्षिण कोरियाई कंपनी की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला दूसरा माॅडल हुंडई वेन्यू रहा है, जिसे पिछले महीने 10,901 खरीदार मिले हैं। यह आंकड़ा अक्टूबर, 2023 में बिकीं 11,581 गाड़ियों की तुलना में सालाना 6 फीसदी कम है। इसी प्रकार हुंडई एक्सटर की बिक्री में भी सालाना 20 फीसदी की गिरावट आई है। तीसरे पायदान पर रही इस गाड़ी ने पिछले साल अक्टूबर में बिकीं 8,097 की तुलना में 7,127 की बिक्री दर्ज की है।

गिरावट 

ग्रैंड i10 और i20 की बिक्री में आई गिरावट 

पिछले महीने चाैथे नंबर पर रही ग्रैंड i10 की बिक्री में भी मामूली गिरावट आई है। इसकी बिक्री 6,552 से गिरकर 6,235 रह गई, जबकि 5वें पायदान वाली i20 की बिक्री 7,212 से घटकर 5,354 रह गई है। दूसरी तरफ ऑरा की बिक्री में 17 फीसदी बढ़कर 4,805 पर पहुंच गई। इसी प्रकार वरना, अल्काजार, टक्सन और आयोनिक-5 की अक्टूबर में बिक्री क्रमश: 1,272, 2,204, 141 और 32 रही है, जबकि कोना इलेक्ट्रिक की एक भी गाड़ी नहीं बिकी।