जल्द आ सकता है हुंडई क्रेटा का नया SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी हुंडई जल्द ही क्रेटा के एक और वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।
लीक हुए दस्तावेज के अनुसार, कार निर्माता अपने पहले से मौजूद SX वेरिएंट के तहत नया SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लाने की योजना बना रही है।
इसको 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 115bhp की पावर जनरेट करेगा।
आइये जानते हैं इस नए SX एग्जीक्यूटिव में और किन-किन खूबियों को शामिल किया गया है।
इंटीरियर
इंटीरियर से हटाए गए हैं कई फीचर्स
नए SX एग्जीक्यूटिव के इंटीरियर से कई फीचर्स को हटा दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन को हटाया गया है और इसकी जगह कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम फिलहाल नहीं लगाया गया है।
इससे डैशबोर्ड में हुए खाली जगह को भरने के लिए एक प्लास्टिक ब्लैंकिंग कवर जोड़ा गया है।
इसके अलावा हुंडई की नई कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगी हुई हैं।
साथ-साथ कार में मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है।
लुक
प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हो सकती SX एग्जीक्यूटिव
नई SX एग्जीक्यूटिव के लुक का खुलासा अभी नहीं किया गया है, पर उम्मीद है कि यह सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल फीचर से लैस होगी।
इसके अलावा सामने की तरफ इस SUV में क्रोम ग्रिल भी लगाया जाएगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा।
साथ ही इसमें रियर विंडो वाइपर वॉशर, डिफॉगर, पावर विंडोज के साथ LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर को भी जोड़ा जा सकता है।
इंजन
दो इंजन विकल्पों के साथ होगी लॉन्च
नई SX एग्जीक्यूटिव को पेट्रोल और डीजल के दो विकल्पों के रूप में पेश किया जाएगा।
उम्मीद है कि ये अपने बेस मॉडल क्रेटा SX की तरह ही होगी जिसमें 1,497cc का BS6, MPi पेट्रोल इंजन लगा है जो 16.8kmpl का माइलेज देती है।
साथ ही इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 4,000rpm पर 113.42bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
वहीं, पेट्रोल इंजन 6,300rpm पर 113.42bhp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है।
सेफ्टी
हुंडई की बाकी SUV की तरह हो सकते हैं सेफ्टी फीचर्स
हुंडई की बाकी SUV की तरह ही नई कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया जा सकता है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी जोड़े जा सकते हैं।
इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक होने की भी उम्मीद है।
कीमत
इन कीमतों पर आ सकती है नई क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव
लीक हुए दस्तावेज़ में कहा गया है कि नया वेरिएंट डीजल मैनुअल में भी मिलेगा।
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव डीजल की कीमत S वर्जन से 96,000 रुपये अधिक हो सकती है, जबकि यह SX वर्जन की तुलना में 82,000 रुपये सस्ता होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा SX के बेस मॉडल E की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल SX ऑप्ट टर्बो की कीमत 17.53 लाख रुपये रखी गई है।