हुंडई क्रेटा N-लाइन की शुरू हुई बुकिंग, इस दिन होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी 11 मार्च को भारत में क्रेटा N-लाइन के लॉन्च के तैयार है। इस गाड़ी के लिए कंपनी के कई डीलर्स ने अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
आगामी क्रेटा N-लाइन हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित है, जिसमें बाहर और अंदर कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे।
यह स्पोर्टी कार किआ सेल्टोस GT लाइन और फॉक्सवैगन टाइगुन GT के साथ MG एस्टर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी।
डिजाइन
कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगा स्पोर्टी लुक
आगामी हुंडई क्रेटा N-लाइन में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और रेड इंसर्ट के साथ नए डिजाइन का बंपर SUV को स्पोर्टी लुक देता है।
इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील और रेड इंसर्ट साइड प्रोफाइल तक फैला हुआ है। पीछे की तरफ ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट आउटलेट के साथ नए डिजाइन का बंपर मिलेगा।
लेटेस्ट कार के केबिन में N-लाइन स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, डैशबोर्ड के साथ लाल इन्सर्ट और सीट अपहोल्स्ट्री पर लाल सिलाई के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है।
फीचर
ऐसे होंगे क्रेटा N-लाइन के फीचर
क्रेटा N-लाइन के फीचर्स देखें तो 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर मिलेंगे।
यह गाड़ी 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा N-लाइन की कीमत मानक क्रेटा टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से अधिक होगी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।