हुंडई क्रेटा N-लाइन 11 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास
हुंडई मोटर कंपनी क्रेटा N-लाइन 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लीक हुई पेटेंट तस्वीरों में पहले से ही इस गाड़ी के अपडेटेड डिजाइन के संकेत मिल चुके हैं। क्रेटा N-लाइन के अंदर की तरफ मामूली बदलाव होंगे और इसमें एक नया पावरट्रेन विकल्प भी मिलेगा, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा N-लाइन में 2 नए रंग- ब्लू और मैट ग्रे का विकल्प मिलेगा।
इन बदलावों के साथ आएगी क्रेटा N-लाइन
हुंडई क्रेटा N-लाइन को नए बंपर, एक पतली ग्रिल, अधिक कोणीय कट, चौड़े एयर इनलेट और निचले हिस्से पर एक बुल बार जैसे एलिमेंट के साथ स्पोर्टी लुक मिलेगा। हालांकि, हेडलैंप और LED DRLs मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसके अलावा, रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट, N-लाइन बैजिंग और नए डिजाइन के साथ बड़े 18-इंच के पहिये होंगे। पीछे एक बड़ा छत पर लगा हुआ स्पॉइलर, डिफ्यूजर के साथ एक स्पोर्टी बंपर और ड्यूल एग्जाॅस्ट टिप्स होंगे।
N-लाइन का ऐसा होगा इंटीरियर
क्रेटा N-लाइन के केबिन में नियमित क्रेटा के ड्यूल-टोन ग्रे-ब्लैक फिनिश के विपरीत ऑल-ब्लैक फिनिश मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में N-लाइन विशिष्ट स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर, मेटल पैडल और रेड एक्सेंट शामिल होने की संभावना है। इसमें एक नए के अलावा मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा। इसकी कीमत 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।