हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लेकर सामने आई हैं ये जानकारियां, अगले साल होगी लॉन्च
भारतीय बाजार में SUVs की बिक्री तेज हो रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां भी इस सेगमेंट में उपलब्ध अपनी गाड़ियां को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रही हैं। इसी क्रम में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा।
अपकमिंग हुंडई क्रेटा को मिलेगा मस्कुलर लुक
अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। गाड़ी को मस्कुलर लुक देने के लिए इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, बड़े विंडस्क्रीन और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।
2 इंजनों के विकल्प में आएगी क्रेटा फेसलिफ्ट
कुछ महीने पहले हुंडई ने क्रेटा SUV के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मॉडल को बंद कर दिया था। इस वजह से क्रेटा फेसलिफ्ट केवल 2 इंजन के विकल्प में आएगी। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hpकी पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर का विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिल सकता है। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए नीले रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD भी हैं।
क्या होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत?
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आ रही है क्रेटा
हुंडई भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मिड साइज SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। देश में इस SUV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसे चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इसमें हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में उपलब्ध पावरट्रेन इस्तेमाल किया जा सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।