Page Loader
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले शुरू हुई बुकिंग, ऐसे कर सकते हैं बुक 
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल 16 जनवरी को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@SomChaterji)

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले शुरू हुई बुकिंग, ऐसे कर सकते हैं बुक 

Jan 02, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को कंपनी 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। ग्राहक इस 5-सीटर SUV को अधिकृत हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। मौजूदा मॉडल की बुकिंग करा चुके ग्राहकों को इसे फेसलिफ्टेड क्रेटा में बदलने का विकल्प भी दिया है।

फीचर 

इन रंग विकल्पों में आएगी नई क्रेटा 

अपडेटेड हुंडई क्रेटा को बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक मिलेगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल होगी। लेटेस्ट कार के केबिन में पीछे के यात्रियों के लिए USB टाइप-C चार्जर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी कई नई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। यह रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट रंग में उपलब्ध होगी।

पावरट्रेन 

क्रेटा फेसलिफ्ट में होंगे ये पावरट्रेन विकल्प 

नई हुंडई क्रेटा को नए 1.5-लीटर, टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5-लीटर, MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस गाड़ी को 7 वेरिएंट- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।