Page Loader
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की आधिकारिक तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या किया है बदलाव 
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@HyundaiIndia)

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की आधिकारिक तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या किया है बदलाव 

Jan 10, 2024
12:07 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कोरियाई कंपनी ने गाड़ी की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। इसमें नई हुंडई क्रेटा में किए गए बदलाव साफ नजर आते हैं। गाड़ी के 2024 मॉडल पहले से ज्यादा मस्कुलर नजर आता है, जिसमें नया फ्रंट बंपर, अपडेटेड हेडलाइट और नई डिजाइन के DRLs मिलेंगे। इसके अलावा, पीछे की तरफ एक स्ट्रेच्ड लाइट बार, नई टेललाइट और नया बंपर दिया है।

पावरट्रेन 

क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलेगा नए पावरट्रेन का विकल्प 

नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट में 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि अन्य में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन विकल्प के साथ भी आएंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के विकल्प होंगे। लेटेस्ट कार 7 वेरिएंट- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

तस्वीरों में देखें क्रेटा फेसलिफ्ट का नया लुक