
हुंडई क्रेटा EV में मिलेगी ADAS तकनीक, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा का अपडेटेड मॉडल उतारने के बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में क्रेटा EV को टेस्टिंग के दौरान प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल के रूप में देखा गया है।
सामने आई ताजा तस्वीरों में नोज पर कैमरा और बंपर पर सेंसर नजर आया है, जो ADAS तकनीक मिलने की पुष्टि करता।
इसके अलावा फ्रंट फेंडर-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट और आयोनिक-5 के समान नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा।
डिजाइन
ICE मॉडल के समान होगा क्रेटा EV का डिजाइन
आगामी हुंडई क्रेटा EV का डिजाइन ICE मॉडल के समान ही होगा, जिसमें कनेक्टिंग लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलैंप, कनेक्टेड LED टेललैंप, रूफ-रेल्स और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप, रियर स्पॉइलर के साथ समान LED DRLs होंगे।
हालांकि, इलेक्ट्रिक कार के अनुरूप क्लोज्ड ग्रिल और कुछ अन्य बदलाव भी मिलेंगे। ड्रैग को कम करने के लिए नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील और कम प्रतिरोध वाले टायर्स मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, इंटीरियर अपहोल्स्ट्री और लेआउट में कुछ बदलाव मिलने की संभावना है।
राइडिंग रेंज
इलेक्ट्रिक क्रेटा देगी 500 किलोमीटर की रेंज
क्रेटा EV इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन-डिस्प्ले, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग IRVM से लैस होगी।
यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज वाली फ्लोर-माउंटेड 50-60kWh बैटरी के साथ आएगी।
हालांकि, यह वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज विकल्पों के साथ आ सकती है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।