हुंडई क्रेटा EV के इंटीरियर की मिली झलक, ये फीचर आए सामने
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है और इस बार इंटीरियर को लेकर जानकारी सामने आई हैं। इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए समान ड्यूल-कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप मिलेगा।
इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन होगा, जो वैश्विक बाजार में उपलब्ध हुंडई EVs जैसा है। साथ ही, EV में स्टीयरिंग स्टैक-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर दिया है।
एक्सटीरियर
मौजूदा ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
क्रेटा EV के बाहरी डिजाइन की बात करें तो फ्रंट प्रोफाइल में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा LED DRLs सेटअप और पीछे समान LED टेललैंप नजर आते हैं।
इसमें फ्रंट कैमरे के साथ ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर और नए एयरो-पैटर्न वाले अलॉय व्हील शामिल किए हैं।
लेटेस्ट कार में चार्जिंग फ्लैप सामने की तरफ लगाया गया है, जबकि ICE मॉडल से अलग लुक देने के लिए नए अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है।
बैटरी
500 किलोमीटर की मिल सकती है रेंज
हुडई क्रेटा EV में 45kWh क्षमता की बैटरी मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। यह फ्रंट एक्सल पर एक मोटर से संचालित होगी।
हाल ही में कार निर्माता और किआ मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीयकरण के लिए एक्साइड एनर्जी के साथ साझेदारी की है।
इससे आगामी EV की लागत कम हो सकती है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।