हुंडई क्रेटा EV से भारत मोबिलिटी एक्सपो में उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा EV से अगले साल जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो में पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक-5 के बाद यह दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का भारत में तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। पिछले दिनों कंपनी ने कहा था कि वह अपनी EV लाइनअप का विस्तार करेगी, जिसकी शुरुआत क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन से होगी। आइये जानते हैं आगामी हुंडई क्रेटा EV में क्या कुछ मिल सकता है।
ICE मॉडल के जैसा होगा लुक
आगामी हुंडई क्रेटा EV मिडसाइज SUV के ICE फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट, समान रियर बम्पर और शार्क-फिन एंटीना होगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक में टेलपाइप की गायब होने के अलावा पीछे की तरफ क्रेटा EV बैजिंग और क्लोज्ड ग्रिल के साथ एयरोडायनामिक नए अलॉय व्हील्स होंगे। दूसरी तरफ हेडलैंप और DRL का डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसे K2 आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर बनाया जाएगा, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म है।
प्रीमियम होगा इलेक्ट्रिक SUV का केबिन
क्रेटा EV को एक प्रीमियम श्रेणी की कार के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। लिहाजा केबिन में गुणवत्तापूर्ण सामग्री और कई तकनीकी सुविधाओं के साथ एक उन्नत इंटीरियर मिलेगा। केबिन को प्रीमियम लेदरेट से सजाया जा सकता है और इसमें इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और दूसरी पंक्ति में 2-स्टेज रिक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा नया गियर सिलेक्टर, सेंटर कंसोल में नया लेआउट, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी।
ICE मॉडल से उतार लेगी फीचर
फीचर्स की बात करें तो क्रेटा EV में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के माध्यम से वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। अधिकांश तकनीकी और सुरक्षा सुविधाएं क्रेटा EV से उधार लिए जाने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS और ब्लाइंड स्पॉट के लिए 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा भी शामिल होगा। आगे की पंक्ति में वायरलेस फोन चार्जर और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दूसरी पंक्ति में USB चार्जिंग आउटलेट दिए जाएंगे।
कर्व EV जैसे हो सकते हैं बैटरी विकल्प
इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन और बैटरी के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसे बैटरी विकल्पों के आधार पर 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व EV से मुकाबला करेगी, जिसमें 45kWh और 55kWh बैटरी पैक मिलते हैं। उम्मीद है कि क्रेटा में भी ये विकल्प हो सकते हैं और रेंज 500 किलोमीटर के आस-पास होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।