अपकमिंग हुंडई क्रेटा और i20 को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई भारत में अपनी क्रेटा और i20 का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इनकी सुरक्षा की जांच करने के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) के तहत इनका क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें इन्हे 3-स्टार रेटिंग मिली है।
टेस्ट में इस्तेमाल किए गए मॉडल में ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फोर चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इन गाड़ियों का टेस्ट 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में किया गया था।
क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में कैसा रहा इन गाड़ियों का प्रदर्शन
क्रैश टेस्ट में हुंडई क्रेटा को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 8 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 28.29 अंक मिले हैं।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में हुंडई i20 को 17 में से 8.84अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 36.89 अंक मिले हैं।
इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी दोनों गाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सेगमेंट में भी इन्हे 3-स्टार मिले हैं।
#1
हुंडई i20 फेसलिफ्ट
डिजाइन की बात करें तो हुंडई की अपकमिंग i20 में कैस्केडिंग ग्रिल और मस्क्युलर बोनट, Z आकार की LED हैडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट और टेललैंप दिए गए हैं।
इसमें BS6 मानकों वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
कंपनी इस कार को CNG इंजन के विकल्प में भी लॉन्च कर सकती है।
#2
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
नई हुंडई क्रेटा को इसी साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' बेस पर बनाया गया है।
इसमें LED हेडलैंप के साथ ग्रिल, नए बम्पर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर-डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के भी विकल्प मिलेंगे।
फीचर्स
क्रेटा में मिलेंगे ये फीचर्स
फेसलिफ़्टेड हुंडई क्रेटा में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है।
कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है।
सुरक्षा के लिए वाहन में कई एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा के साथ ADAS दिया जा सकता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होंगी गाड़ियां
2022 हुंडई क्रेटा को मौजूदा पीढ़ी के मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी कीमत 10.16 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, i20 के बेस मॉडल की कीमत 6.98 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.47 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।