
हुंडई भारत में ला रही एक नई कॉम्पैक्ट SUV, कैस्पर नाम कराया ट्रेडमार्क
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी भारत में एक नई गाड़ी लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कैस्पर नाम ट्रेडमार्क कराया गया है।
माना जा रहा कैस्पर टॉलबॉय हैचबैक प्रोफाइल और SUV स्टाइल के साथ लोकप्रिय हो सकती है।
यह SUV एक्सटर से छोटी होने के कारण भारी ट्रैफिक और तंग जगहों पर पार्किंग की समस्या से बचने में मददगार होगी।
दक्षिण कोरिया में मौजूद कैस्पर की लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm है, जबकि व्हीलबेस 2,400mm है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी कैस्पर
हुंडई कैस्पर में स्पोर्टी प्रोफाइल के साथ गोलाकार हेडलैंप, टॉप-माउंटेड LED DRLs, आकर्षक जालीदार ग्रिल और बड़ा बंपर शामिल हैं।
साइड में चौकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, स्पोर्टी अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल्स और C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल दिए हैं।
साथ ही कैस्पर में सिंगल-पेन सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड माउंटेड सेंटर कंसोल और गियर लीवर शामिल हैं।
इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ADAS सुविधाओं के साथ आती है।
पावरट्रेन
ऐसा मिल सकता है पावरट्रेन
दक्षिण कोरिया में कैस्पर 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (85bhp) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (99bhp) के साथ पेश की जाती है।
भारत में कैस्पर को नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। ट्रांमसिमश के लिए मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध होंगे।
यह भारत में बंद हो चुकी हुंडई सैंट्रो की जगह ले सकती है और शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। यह टाटा टियागो और मारुति वैगनआर को टक्कर देगी।