हुंडई की गाड़ियां नए साल से हो जाएंगी महंगी, नई क्रेटा पर भी पड़ेगा असर
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। यह वृद्धि 1-2 से फीसदी के बीच होगी।
इससे कंपनी लाइनअप में शामिल हुंडई एक्सटर, वेन्यू, i10 निओस, i20, अल्काजार जैसे मॉडल नए साल से महंगे हो जाएंगे। हालांकि, बढ़ी हुई कीमतें किस तारीख से लागू होंगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
हुंडई ने इसी साल अप्रैल में भी कारों की कीमतों में 3,000 से 7,000 रुपये का इजाफा किया था।
क्रेटा फेसलिफ्ट
इन सुविधाओं के साथ क्रेटा फेसलिफ्ट देगी दस्तक
कार निर्माता कारों की कीमत बढ़ाने के साथ 16 जनवरी को अपनी कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा फेसलिफ्ट को उतारने वाली है। एक्सटीरियर अपडेट के साथ कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।
नई हुंडई क्रेटा में H-आकार वाले DRLs के साथ नए ग्रिल, दोनों बंपर और टेललैंप में बदलाव के अलावा नए अलाॅय व्हील मिलेंगे।
लेटेस्ट कार के केबिन में अपडेटेड डैशबोर्ड और AC वेंट के लिए नया डिजाइन मिलेगा। SUV में एक नया हॉरिजॉन्टल पैनोरमिक डिस्प्ले, दोहरी 10.25-इंच डिस्प्ले भी होगी।
पावरट्रेन
नई क्रेटा में मिलेगा नया पावरट्रेन
आगामी क्रेटा में मौजूदा 1.5-लीटर, NA पेट्रोल और 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
इसमें तीसरा विकल्प 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के साथ पेश किया जा चुका है। यह 160ps की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा। कीमत वृद्धि को देखते हुए नई क्रेटा भी मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से महंगी होगी।