Page Loader
हुंडई की इन कारों पर अप्रैल में मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट 
हुंडई अपनी कारों पर अप्रैल में शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है (तस्वीर:ट्विटर@hyundai_kun)

हुंडई की इन कारों पर अप्रैल में मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट 

Apr 11, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

हुंडई अप्रैल में अपनी कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्रैंड i10 निओस मैग्ना MT, एरा, स्पोर्ट्ज Exe MT और CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की छूट है। इसमें 20,000 रुपये कैश, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट के शामिल है। इसके FATC (स्पोर्ट्ज, एस्टा) वेरिएंट पर कुल 23,000 रुपये और AMT ट्रिम्स पर 13,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसकी कीमत 5.73-8.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है।

हुंडई ऑरा 

हुंडई ऑरा: 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट 

हुंडई ऑरा के CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। ग्राहक इसमें 20,000 नकद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट के रूप में फायदा ले सकते हैं। इस कार के अन्य वेरिएंट पर कंपनी 23,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 7.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कोना 

कोना EV: 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट 

कंपनी की हैचबैक हुंडई i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर 20,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में शामिल हैं। iMT ट्रांसमिशन के साथ i20 N-लाइन के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का नकद लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा हुंडई कोना EV पर 50,000 रुपये की नकद छूट है। इसकी शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है।