हुंडई कोना से लेकर औरा तक इन गाड़ियों पर मिल रही आकर्षक छूट, इतनी होगी बचत
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन में हुंडई मोटर कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक की बड़ी बचत की पेशकश कर रही है।
ऑफर की बात करें तो हुंडई ग्रैंड i10 निओस के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक इस महीने 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर यह छूट घटकर 13,000 रुपये रह जाती है, क्योंकि कार निर्माता इस पर मैनुअल वेरिएंट पर मिल रही 30,000 रुपये की नकद छूट नहीं दे रही।
हुंडई i20
हुंडई i20 N-लाइन पर मिलेगी 50,000 रुपये तक छूट
हुंडई औरा के CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की बचत का मौका है, जबकि अन्य वेरिएंट पर छूट घटकर 23,000 रुपये तक ही रह जाती है। औरा के CNG वेरिएंट पर नकद छूट 20,000 रुपये है, जो अन्य पर 10,000 रुपये है।
इसी प्रकार हुंडई i20 के DCT वेरिएंट पर 40,000 रुपये, स्पोर्ट्ज MT पर 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि अन्य वेरिएंट पर 20,000 रुपये और N-लाइन पर 50,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
हुंडई कोना
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा मिल रही छूट
इस महीने हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को खरीदने का सबसे शानदार मौका है, जिस पर कंपनी सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है।
इसके साथ ही आप हुंडई वरना की खरीद पर 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
हुंडई अल्काजार को घर लाने पर भी पुरानी कार देकर आप एक्सचेंज बोनस के तौर पर 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।