हुंडई और किआ ने व्हीकल कंट्रोल सिस्टम बनाने के लिए 17 कंपनियों से किया करार
क्या है खबर?
हुंडई मोटर और किआ ने व्हीकल कंट्रोल सिस्टम विकसित करने के लिए 17 कंपनियों के साथ करार किया है।
इस हुंडई मोटर ग्रुप मॉडल-आधारित डेवलपमेंट कंसोर्टियम में साॅफ्टवेयर और वर्चुअल टेक्नॉलोजी से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ हुंडई की सहयोगी कंपनियां भी शामिल हैं।
इसका उद्देश्य सॉफ्टवेयर और वर्चुअल डेवलेपमेंट सॉल्यूशन के माध्यम से सॉफ्टवेयर आधारित विकास प्रणाली को बढ़ावा देना है।
ये कंपनियां एडवांस सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स (SDVs) प्रणाली विकसित करेंगी, जिससे वाहनों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
बयान
इससे वाहनों में सॉफ्टवेयर इस्तेमाल को मिलेगा बढ़ावा
हुंडई मोटर और किआ के R&D योजना एवं समन्वय केंद्र के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख योंग वा किम ने कहा, "हम उद्योग की अग्रणी कंपनियों के सहयोग से साथ स्टैंडर्ड और एक ओपन डेवलेपमेंट ईको सिस्टम के माध्यम से सॉफ्टवेयर से संचालित वाहनों में तेजी लाने का लक्ष्य रखते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह समझौता सॉफ्टवेयर प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। हम SDV के माध्यम से ग्राहकों को अधिक उन्नत मोबिलिटी अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।"