लेना चाहते है हुंडई की गाड़ी? यहां देखें क्रेटा और अल्कजार में कौन-सी है बेहतर
हुंडई ने मई महीने में SUV क्रेटा के 2021 SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट और ऑल न्यू अल्काजार को लॉन्च किया है। इनमें से एक नई SUV है और दूसरी मौजूदा SUV का नया वेरिएंट है। ये दोनों ही गाड़ियां अपने आप में कई खूबियां लिए हुए हैं, पर अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत कन्फ्यूजिंग काम है। इसलिए हमने आपके लिए इन दो गाड़ियों की विस्तृत तुलना की है। नीचे देखें पूरी तुलना।
साइज में है कौन सी गाड़ी बड़ी?
साइज की बात करें तो हुंडई की अल्काजार सात सीटर और छह सीटर के दो विकल्प के साथ आती है। ज्यादा सिटिंग कपैसिटी होने की वजह से इसकी लंबाई 4,500mm, चौड़ाई 1,790mm और ऊंचाई 1,675mm है। हुंडई क्रेटा SX एक पांच सीटर SUV है, जो 4,300mm लंबी, 1,790mm चौड़ी और 1,635mm ऊंची है। व्हीलबेस में अल्काजार में 2,760mm की व्हीलबेस दिया गया है, जबकि क्रेटा इस मामले में भी अल्काजार से कम 2,610mm के व्हीलबेस के साथ आती है।
किसका इंजन है ज्यादा दमदार?
हुंडई अल्काजार के 1,999cc पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 159bps की पावर पर 191Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1,493cc डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन है, जिसमें 115bps पर 250Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं, क्रेटा में SX 1.5 लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की पावर पर 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती है, जो 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
किसकी माइलेज बेहतर?
माइलेज के मामले में क्रेटा ने बाजी मारी है। पेट्रोल क्रेटा की माइलेज 17 किमी प्रति लीटर है। वहीं, डीजल क्रेटा की माइलेज 19 से 21 किमी प्रति लीटर के बीच है। इस बार अल्काजार थोड़ी पीछे हुई है। हुंडई अल्काजार की माइलेज 14.2 किमी प्रति लीटर से शुरू होकर 20.4 किमी प्रति लीटर तक जाती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 14.2 से 14.5 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 18.1 से 20.4 किमी प्रति लीटर के बीच माइलेज देता है।
कौन-सी SUV है ज्यादा फीचर्स से लैस?
दोनों ही गड़ियों में कई फीचर्स को जोड़े गए हैं। क्रेटा कार मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं अल्काजार में इन फीचर्स के अलावा ऑटोमेटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट को जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले फीचर भी दिए गए हैं।
कौन सी कार देगी आपको ज्यादा सुरक्षा?
दोनों कार को हुंडई ने सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सारे फीचर्स से लैस किया है। दोनों में पैसेंजर सेफ्टी के लिए कई एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इनमें क्रूज कंट्रोल, टैकोमीटर और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा SX एग्जीक्यूटिव में पार्किंग सेंसर के साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया गया है।
कौन-सी कार है बजट फ्रेंडली?
फीचर्स के साथ किसी भी कार चुनने में उसकी कीमत बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसलिए इस तुलना में कीमत को भी शामिल किया गया है। हुंडई अल्कजार SUV पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमतें 16.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव के पेट्रोल कार की कीमत 13.18 लाख रुपये और SX एग्जीक्यूटिव डीजल कार की कीमत 14.18 लाख रुपये रखी गई है।