हुंडई अल्काजार की लॉन्च के 4 महीने बाद ही बढ़ गई कीमत, जानिए कितने बढ़े
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने लाॅन्च के 4 महीने बाद ही अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत में इजाफा कर दिया है।
गाड़ी के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, DCT से लैस 7-सीटर सिग्नेचर, सिग्नेचर मैट और ड्यूल-टोन, सिग्नेचर (6-सीटर), एग्जीक्यूटिव मैट (7-सीटर) और सिग्नेचर मैट ( 6-सीटर) और ड्यूल-टोन वेरिएंट पर 15,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
दूसरी तरफ 1.5-लीटर डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 7-सीटर प्लेटिनम, प्लेटिनम मैट और ड्यूल टोन सहित चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये बढ़े हैं।
लुक
ऐसा है नई अल्काजार का लुक
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया है।
इसमें 8 मोनो-टोन- टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फायरी रेड और एक ड्यूल-टोन एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ का विकल्प मिलता है।
इसमें नया फ्रंट फेसिया मिलता है, जिसमें H-आकार के कनेक्टेड LED DRLs के साथ क्वाड बीम LED हेडलाइट्स और मोटी स्किड प्लेट्स के साथ नई ग्रिल शामिल है।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
अल्काजार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है।
इसका पेट्रोल इंजन 17.5-18 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि दूसरी तरफ डीजल इंजन 18.1-20.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
सुरक्षा के लिए फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट जैसे लेवल-2 ADAS फीचर्स से लैस है।
गाड़ी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 21.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।