हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
हुंडई मोटर कंपनी ने अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत का ऐलान कर दिया है। इस गाड़ी के लिए बुकिंग पहले की खोली जा चुकी है। इस MPV को 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ 4 वेरिएंट- एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। यह टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और MG हैक्टर प्लस से मुकाबला करेगी। बता दें, अल्काजार को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बिक्री मिल चुकी है।
बिल्कुल बदला हुआ है अल्काजार का डिजाइन
नई हुंडई अल्काजार के एक्सटीरियर में किए बदलाव देखें तो इसमें बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया मिलता है, जिसमें H-आकार के कनेक्टेड LED DRLs के साथ क्वाड बीम LED हेडलाइट्स और मोटी स्किड प्लेटों के साथ नई ग्रिल मिलती है। साथ ही लेटेस्ट कार में 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और एक नया टेलगेट डिजाइन और एक नया स्पॉइलर भी मिलता है। इसकी लंबाई 4,560mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,700mm के साथ व्हीलबेस 2,760mm पहले के समान है।
इंटीरियर को मिला है नया लुक
अपडेटेड अल्काजार के इंटीरियर में नोबल ब्राउन और हेज नेवी ड्यूल-टोन शेड्स दिया है और अपहोल्स्ट्री को क्विल्टेड सीट पैटर्न के साथ अपडेट किया है। केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिला है, जिसमें 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच की ड्राइवर के डिस्प्ले दी गई है। गाड़ी में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स, कुशनिंग और एक फोल्डिंग आर्मरेस्ट शामिल है। इसके अलावा 7-सीटर वेरिएंट में दूसरी पंक्ति की सीट्स को मोड़ने के लिए वन-टच टम्बल मैकेनिज्म लागू होगा।
इन फीचर्स से लैस है नई अल्काजार
गाड़ी को कई प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, बोस सराउंड साउंड सिस्टम दिया है। यात्रियों के आराम को देखते हुए ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है। फेसलिफ्टेड अल्काजार को 8 मोनो-टोन- टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फायरी रेड और एक ड्यूल-टोन एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ में पेश किया है।
सुरक्षा के लिए इन सुविधाओं से लैस है अल्काजार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है। साथ ही यह लेवल-2 ADAS फीचर्स से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन फॉलोइंग असिस्ट की सुविधा है। इसके अलावा स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इतनी है अपडेटेड अल्काजार की कीमत
अल्काजार में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160ps/253Nm) और दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) मिला है। टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 17.5 किमी/लीटर और 7-स्पीड DCT के साथ 18 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरी तरफ डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल के साथ 20.4 किमी/लीटर और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 18.1 किमी/लीटर का माइलेज देगा। इसके पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 14.99 लाख और डीजल की 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।