
हुंडई अल्काजार को मिली वायरलेस कनेक्टिविटी, जानिए क्या होगा इससे फायदा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी अल्काजार के लिए वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा पेश की है।
इसके लिए एक नए वायर्ड टू वायरलेस एडाप्टर लॉन्च किया गया है। इससे यूजर केबल से कनेक्ट किए बिना इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपनी मोबाइल ऐप्स (एंड्रॉयड ऑटो/ ऐपल कारप्ले सपोर्ट वाली) से जोड़ सकेंगे।
यह नया एडाप्टर हुंडई अल्काजार के तीन वेरिएंट- प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है अल्काजार
हुंडई अल्काजार को सबसे पहले 2021 में पेश किया गया था और इसके बाद 2024 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया।
इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है।
3 पंक्ति वाली यह SUV दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट के साथ 6-सीटर और दूसरी पंक्ति में बैंच सीट के साथ 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है।
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं।
कीमत
इतनी है अल्काजार की कीमत
अल्काजार में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।
इसमें दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन का विकल्प दिया है। यह 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है।
इसकी कीमत 14.99 लाख से 21.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।